मनासा। मध्यप्रदेश विकलांग मंच शाखा मनासा के द्वारा 6 सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम विधायक अनिरुद्ध माधव मारू को ज्ञापन सौंपा। मध्य प्रदेश विकलांग मंच शाखा मनासा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी मांग है कि दिव्यांगजनों को 600 रुपये की जगह 3000 प्रतिमाह पेंशन दिया जाए। ताकि विकलांग जनों को अपना घर परिवार शासन चलाने में सहुलियत मिल सके। साथ ही अपनी अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन करते हुए कहा कि हमें आशा है कि जल्द ही 3 दिसंबर तक हमारी मांगें मान ली जाएगी। ज्ञापन के दौरान मध्यप्रदेश विकलांग मंच मनासा तहसील अध्यक्ष अख्तर भैया, कोषाध्यक्ष तृप्ति बोराना, मुस्ताक मंसूरी सचिव, धनराज धनगर एवं राकेश पोरवाल मौजूद रहे।