शाजापुर। जिले के माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम रामणी में एक युवक की खेत पर करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सोनू गुर्जर पिता लक्ष्मी राम गुर्जर अपने खेत पर मोटर चालू कर रहा था। इसी दौरान उसे अचानक करंट लग गया। युवक को परिजन जिला चिकित्सालय शाजापुर लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने परीक्षण के उपरांत सोनू गुर्जर को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।