चित्तौड़गढ़। अग्रसेन नगर निवासी चमनलाल गोयल के निधन पर उनके सुपुत्र मुकेश अग्रवाल ने अपने पिताजी के निधन पर लायंस क्लब चित्तौड़गढ़ के माध्यम से नेत्र दान करवाकर महान अनुकरणीय कार्य किया है।
क्लब अध्यक्ष अशोक सोनी के अनुसार प्रातः 7 बजे नेत्र तकनीशियन राहुल छिपा ने नेत्र उत्सर्जित किये। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अशोक सोनी, वरिष्ठ लायन सत्य नारायण बंसल, बसंती लाल वैद आदि उपस्थित रहे। प्राप्त नेत्रों को कोर्निया ट्रांसप्लांट हेतु गोमाबाई नेत्रालय नीमच भिजवाया है। लायंस क्लब चित्तौड़गढ़ का यह 392 वां नेत्रदान है।