चित्तौड़गढ़। वैष्णव (बैरागी) समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन मातृकुण्डिया में 28 नवम्बर को सम्पन्न होगा। 35 जोड़े विवाह बंधन में बंधेगे। आम मेवाड़ वैष्णव (बैरागी) समाज के तत्वाधान में 28-11-2022 को मातृकुण्डिया में आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें 35 जोड़ों का पंजीयन हुआ।
सम्मेलन में आम मेवाड़ के अध्यक्ष भैरूदास वैष्णव नगरी, विवाह समिति अध्यक्ष लादूदास गंगापुर, गोपालदास भटवाडा, लालप्रसाद मातृकुण्डिया, अर्जुनदास सांखली, शान्तिदास मुरोली, केदारदास घोसुण्डा, किशनदास चटावटी, महावीरदास भीमगढ़, कन्हैयादास सरपंच बानसेन, महेश वैष्णव, जगदीश वैष्णव चित्तौडगढ, घनश्याम वैष्णव गांगास, सोहनदास गिलुण्ड, गोवर्धनदास रेलमगरा, रामेश्वरदास रेण का खेडा, व अन्य वेष्णवजन तैयारी में लगे हुए हैं। सम्मेलन की जानकारी देते हुए जिला वैष्णव (बैरागी) समाज के सचिव जगदीशचन्द्र एडवोकेट ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य कार्यक्रम दिन में 1 बजे आयोजन किया जावेगा। जिसमें राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, सांसद सीपी जोशी, विधायक अर्जुन जीनगर आदि जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।