चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि की प्रेरणा से एकल अभियान द्वारा दुर्ग के प्रसिद्ध जौहर स्थल विजय स्तंभ के पास स्वच्छता कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। यह जानकारी देते हुए एकल अभियान के लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि पर्यावरण गतिविधि की प्रेरणा से एकल अभियान द्वारा चित्तौड़ दुर्ग के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर हमारी धरोहर हमारा अभिमान के नाम से एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें धरोहर में प्लास्टिक, प्लास्टिक की बोतलें इत्यादि की स्वच्छता कर वहां आने वाले पर्यटकों को पर्यटन स्थल को स्वच्छ एवं सुंदर रखने का संदेश दिया जा रहा है।
इसी के तहत आज प्रथम कार्यक्रम जौहर स्थल से प्रारंभ हुआ, जिसमें संघ की पर्यावरण गतिविधि के प्रान्त सह संयोजक धर्मपाल गोयल, हरियाणा के सत्नरायाण मित्तल विभाग संघचालक भिवानी, रमेश सह जिला संघचालक रामौतार लांबा, सह विभाग संघचालक संजय विभाग परचारक पुनीत, वीरभाण राजेंदर मदनपाल कृष्ण क्षेत्रीय सेवा प्रमुख आदि कार्यकर्ताओं के सानिध्य में जोहर स्थल पर जौहर स्थल की मिट्टी से तिलक लगाकर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।
इसके उपरांत बड़ी संख्या में एकल अभियान एवं गतिविधि के कार्यकर्ताओं ने मिलकर परिसर से प्लास्टिक, प्लास्टिक की बोतल इत्यादि हटाए। इस अवसर पर बोलते हुए धर्मपाल गोयल ने उपस्थित एकल अभियान के आचार्य एवं गतिविधि के कार्यकर्ताओं को जोहर पर प्रकाश डालते हुए उक्त स्थान के महत्व बताइए तथा समाज से एवं पर्यटकों से आह्वान किया कि हमारे राष्ट्रपुरुषो ने अपने प्राण आहूत कर अपने गौरवशाली इतिहास की रक्षा कर इतिहास बनाया। अब हमारी जिम्मेदारी है कि ऐतिहासिक विरासत का संवर्धन और संरक्षण अपने कृतित्व से करें।
कार्यक्रम में एकल अभियान के जिला अध्यक्ष प्रहलाद प्रजापत,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा,विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के जिला प्रमुख गोपाल कृष्ण दाधीच, पर्यावरण गतिविधि के नगर संयोजक सतीश सोनी, भगवान लाल भोई, पद्मावती सेवा संस्थान के महंत जगदीश चंद्र वैष्णव, भगवती लाल,रत्न धाकड़ सहित एकल अभियान की मातृशक्ति आचार्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।