चित्तौड़गढ़। शहर के नशा मुक्ति केन्द्र सुख सेवा संस्थान में ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, माउंट आबू के ब्रह्मकुमार बीके भगवान भाई ने उपचाररत भाईयों को नशा मुक्त रहने के अपने दोषों को दूर करने के तरीके बताए। वे अपने जागृति अभियान के तहत शहर में आए थे।
संस्थान में अपने व्याख्यान में उन्होंने बताया कि कुसंग, नशा, सिनेमा और क्रोध से मनुष्य अपराधी बनता है। उन्होंने बताया कि अपराध एवं नशा मुक्त समाज के लिए नैतिक शिक्षा परम आवश्यक है, जिसके लिए उन्होंने नकारात्मक विचारों से दूर रहने की सलाह दी साथ ही ध्यान के महत्व के बारे में भी बताया। ब्रह्मकुमारी की आशा दीदी एवं गणमान्य सदस्य प्रहलाद हेडा भी उनके साथ संस्थान में उपस्थित थे। उन्होंने भी सकारात्मक जीवन, सफल जीवन पर अपनी बात रखी।
इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष गफ्फार पठान ने अपने संदेश में पधारे हुए अतिथियों का आभार माना। कार्यक्रम का संचालन प्रभात शर्मा ने किया। संस्थान के स्टाफ शोयेब पठान, कृष्णपाल सिंह राणावत, मीडिया प्रभारी अमित चेचानी, दीपक पूरी, राजेश भाई आदि उपस्थित रहे।