सीहोर। नेहरु युवा केंद्र सीहोर के सौजन्य से सरदार अमरजीत सिंह हायर सेकंडरी स्कूल में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें विद्यालय प्रभारी संतोष कुशवाहा की अध्यक्षता में मुख्य वक्ता ईश्वर सिनोरिया ने कहा कि संविधान देश की आत्मा है जिसमें प्रत्येक नागरिक के हित के लिए समानता, बंधुत्व, न्याय, राष्ट्र की एकता और अखंडता का भाव सर्वाेपरि है। विशेष वक्ता गौरव शर्मा ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया समझाई और इससे संबंधित सामान्य ज्ञान से अवगत कराया। वक्ताओं ने युवाओं को कुशल व्यक्तित्व बनकर राष्ट्र के विकास में योगदान देने का आव्हान किया और युवाओं ने संविधान से संबंधित सवालों के जवाब दिए। संस्था प्रभारी और वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पवन पंसारी ने किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ से रजनीश जाफरी, अनीता दुबे, सरोज उपाध्याय, शशि मिश्रा शालिनी शर्मा, रमेश शर्मा, रेखा दुबे और अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।