नीमच। शहर के समीप धनेरिया कलां में भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। श्री शंकर मार्ट के प्रोपराइटर यशोदा प्रकाश अहीर ने बताया कि 29 नवंबर 2022 मंगलवार को शाम 7.30 बजे से धनेरिया कला मेन मार्केट में भव्य श्याम कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा होगी। भजन गायक सोनल शर्मा राणापुर, हर्षवर्धन शर्मा मंदसौर, कमलेश सेन नीमच सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। यशोदा प्रकाश अहीर ने क्षेत्र व आसपास की जनता से धार्मिक कार्यक्रम में पधारने की अपील की है।