अकलेरा। दिल्ली में 19 दिसम्बर को किसान गर्जना रैली को लेकर तहसील अकलेरा की तीन पंचायतों आसलपुर, गरड़ा, बोरखेड़ी गुजरा की सामूहिक बैठक परमानन्द मीणा की अध्यक्षता में कल्ला जी की बाड़ी में संपन्न हुई। जिसमें तहसील मंत्री हेमन्त पारेता ने पंचायत प्रभारी नियुक्त किया। तहसील उपाध्यक्ष संतराम गुर्जर ने किसानों को संघटित रहने के लिए कहा। किसान गर्जना रैली के पोस्टर का विमोचन किया एवं 19 दिसंबर को दिल्ली गर्जना रैली में जाने के लिए विचार विमर्श किया गया। तीनों पंचायत से सात बसों को ले जाने का संकल्प लिया गया।
परमानंद मीना ने किसानों को लागत के आधार पर सभी फसलों का किसानों को लाभ कारी मूल्य मिले और किसान संगठन राष्ट्र वादी गैर राजनेतिक संगठन के बारे में बताया। बैठक में उपस्थित पूर्व सरपंच पूरी लाल झिकडिया, रायसिंग डीलर झिकड़िया, सालग राम मंगलपुरा, उकार लाल, खानीराम, धर्मराज मीना फोकरडा शिवनारायण, रामबिलास गरड़ा , गरड़ा ग्राम समिति महिला प्रमुख सूरज बाई आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।