मंदसौर। शहर में गत 10 दिनों से सर्वर डाउन होने की वजह से राशन की दुकानों पर फिंगर न लगने से लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण अंगूठा नहीं लग रहा है, जिस कारण से गेहूं, चावल नहीं मिल पा रहा है। घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, तब जाकर अंगूठा लग रहा है। उसके बाद राशन मिल पा रहा है।
कालाखेत दुकान वार्ड क्रमांक 16, 17 के सेल्समैन ने बताया कि मशीन चलनें के बाद भी फिंगर नहीं लग पा रहे हैं। एक ही व्यक्ति के 8 से 10 बार फिंगर लगाने पड़ रहे हैं तब जाकर उस व्यक्ति को राशन मिल रहा है। बताया गया है कि सभी राशन की दुकान के सेल्समैन ने उन्हें ज्ञापन भी दिया है। कलेक्टर के यहां फिर भी अभी तक वहीं समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत करने के बाद भी बताया गया कि सर्वर ऊपर से बंद है। अधिकारी यह बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।