चित्तौड़गढ़। विप्र फाउंडेशन नगर एवं जिला पदाधिकारियों की एक बैठक रविवार को प्रातः 10.30 बजे विप्र फाउंडेशन कार्यालय में रखी जाएगी, जिसमें विप्र फाउंडेशन के संरक्षक मंडल, नगर एवं जिला कार्यकारिणी चित्तौड़गढ़ व आसपास के निकटवर्ती क्षेत्रों में निवासरत बंधु महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, विप्र व्यापार प्रकोष्ठ, वीसीसीआई इत्यादि द्वारा 2 दिसंबर को निंबाहेड़ा के रास्ते चित्तौड़गढ़ में प्रवेश करने वाली परशुराम रथ यात्रा का भव्य स्वागत करने के लिए कमेटियां बनाकर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री इंदिरा शर्मा व जिलाध्यक्ष शिरीष त्रिपाठी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के लोहित नदी किनारे स्थापित होने वाली 51 फीट की पंचधातु से निर्मित परशुराम जी की प्रतिमा को स्थापित एवं आमंत्रण के लिए मदुरई स्थित मीनाक्षी मंदिर से प्रारंभ होकर परशुराम आमंत्रण यात्रा कई राज्यों से गुजर कर 2 दिसंबर को चित्तौड़गढ़ जिले में प्रवेश करेगी। युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विकास शर्मा, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अंजू दाधीच द्वारा यात्रा में सर्व सनातन हिंदू समाज को जोड़कर यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया गया है।