चित्तौड़गढ़। मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी मंदिर में चौथे चरण की गिनती पूरी हो गई है। शनिवार को की गई इस गणना में करीब 12 करोड़ 67 लाख रुपए से भी ज्यादा की चढ़ावा राशि मिली है। अब सभी सिक्कों की गिनती बाकी है। फिलहाल रविवार को बैंक कर्मियों की छुट्टी होने के कारण गिनती नहीं की जा रही है। पांचवें चरण की गिनती कल सोमवार को होगी। वहीं भंडार से इस बार 12 किलो से ज्यादा की चांदी और 440 ग्राम सोना मिला है। जबकि ऑफिस में 33 किलो चांदी और 131 ग्राम सोना मिला है। इसके अलावा करीब एक करोड़ 41 लाख 88 हजार रुपए से भी ज्यादा ऑनलाइन रुपए मिले हैं।
विश्व विख्यात श्री सांवलिया जी में 22 नवंबर को चतुर्दशी के दिन भंडारा खोला गया था। दानपात्र में मिली राशि की गिनती उस दिन शुरू हुई थी। लेकिन अमावस्या के दिन कोई भी गिनती नहीं की गई। आज चौथे चरण की गिनती पूरी हुई। बैंक कर्मियों की शनिवार को छुट्टी होने के बावजूद भी वे लोग गिनती के लिए तो आए लेकिन रुपए बैंक नहीं ले जा पाए। कल संडे होने के कारण गिनती नहीं की जाएगी। आज भंडारे की एक करोड़ 29 लाख 95 हजार रुपए की गिनती की गई। इससे पहले 11 करोड़ 37 लाख पांच हजार 500 रुपए की गिनती हो चुकी थी। यानी कुल मिलाकर अभी तक 12 करोड़ 67 लाख 500 रुपए प्राप्त हो चुके हैं। इसके अलावा एक करोड़ 41 लाख 88 हजार रुपए भक्तों ने ऑनलाइन जमा किया है। भंडारे से 440 ग्राम सोना और 12 किलो 600 ग्राम चांदी मिली है। वही, ऑफिस में 131 ग्राम 420 मिलीग्राम सोना, 33 किलो 365 ग्राम 700 मिलीग्राम चांदी मिली है। अब सिक्कों की गिनती सोमवार को की जाएगी।