नीमच। वरिष्ठ भाजपा नेता, भिड़भजन पार्श्वनाथ मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, श्रीसंघ के अध्यक्ष अनिल नागोरी एवं स्व. अरविंद नागौरी के पूज्य पिताजी व अनमोल व अर्हम के दादाजी राजमल नागोरी का देहावसान हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 28 सोमवार को सुबह 10 बजे निवास स्थान जैन कॉलोनी से निकलेगी।