चित्तौड़गढ़ । 28 नवंबर 2022 से 4 दिसंबर 2022 तक धार्मिक श्रीमद भागवत महापुराण कथा संगीतमय का आयोजन किया जावेगा।
कॉलोनी निवासी गोपाल हांसरा ने बताया कि माता स्व शांति देवी हांसरा व पिता सूरजमल हांसरा की स्मृतिशेष में कॉलोनी में आगामी 7 दिन तक श्रीमद भागवत महापुराण कथा का संगीतमय वाचन पंडित गोविंद महाराज (उज्जैन वालो) के द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि 3 दिसंबर 2022 को तुलसी विवाह का भी आयोजन रखा गया है। महापुराण कथा का समय प्रातः 12 से 4 बजे तक विद्या निकेतन स्कूल के पास सुभाष कॉलोनी गांधीनगर सेक्टर 5 में होगा। उन्होंने धर्मावलंबियों एवं धार्मिक अनुष्ठान के अनुयायियों से अनुरोध किया है कि महापुराण कथा श्रवण का लाभ उठाएं। 28 नवंबर 2022 को प्रातः 10 बजे त्रिपोलिया हनुमानजी मंदिर से श्रीमद भागवत महापुराण कथा को कथा स्थल पर लाया जावेगा। अतः अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु पधार कर कथा का लाभ उठावे।