भवानीमंडी। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पुत्र रवि शेखर मेघवाल एवं अशोक बादल वकील, चंद्रप्रकाश बारूपाल वकील भवानीमंडी में बालमुकुन्द मेघवाल के निज निवास पर पधारे। जिनका मेघवाल समाज के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर साफा बंधवाकर स्वागत किया।
इस दौरान मेघवाल समाज के शिवकुमार जजावरा, रमेशचंद्र मेघवाल, प्रहलाद वर्मा, अनिल जजावरा, रामबिलास वर्मा, राकेश वर्मा, रवि, विवेक आदि सदस्य उपस्थित रहे।