नीमच। जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूरी पर मनासा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत डडेरी प्लाटों का खेड़ा में कालेश्वर दरबार का भव्य मंदिर स्थापित हैं। जहां बड़ी संख्या में भक्तजन आते हैं और अपनी बीमारियों से निजात पाते हैं।
यहां के पुजारी राय सिंह सुरावत ने बताया कि हर रविवार को कालेश्वर मंदिर पर चोकी होती हैं जहां पर जहरीले जानवरों के काटने पर जहर उतारा जाता है। यही नहीं घर की कोई परेशानी हो उसका भी पुजारी द्वारा समाधान किया जाता है। किसी बहन को बच्चे ना हो तो उसकी गोद भराई जाती है, अगर किसी को नजर लग जाए तो उसकी नजर भी उतर जाती हैं। किसी को शराब की लत है तो उसकी शराब सेवन की आदत को भी छुड़वाया जाता है। यही नहीं शादी नहीं हो रही, नौकरी नहीं लग रही उसका भी इलाज कालेश्वर महादेव मंदिर पर किया जाता है। बड़ी संख्या में भक्तजन यहां पधार रहे हैं।
इस गांव के लिए गोटा पिपलिया से रास्ता जाता है। प्लाटों का खेड़ा जोकि छोटा सा कस्बा बंजारा समाज का है। यहां भक्तजन अपनी अपनी मुरादों और परिशानियों को लेकर इस मंदिर पर आते है। यहां आने वालो भक्त शामगढ़, रामपुरा, नीमच, नारायणगढ़, मल्हारगढ़, मंदसौर आदि जगह से आते है। यही नहीं हर रविवार को पुजारी के साथ अपनी सेवा दे रहे हैं लाल सिंह महागढ, कैलाश शर्मा पिपलिया विशनिया, किशोर शर्मा, आनंद सुरावत, अखिलेश दायमा आदि मंदिर पर अपनी सुविधा दे रहे हैं।