मनोहर थाना। किसानों को कर्ज माफी और मुफ्त बिजली देने का दावा करने वाली राजस्थान सरकार धरती पुत्रों के साथ अजीब खिलवाड़ कर रही है। सर्दी के दिनों में सिंचाई के लिए रात 10 बजे बिजली सप्लाई दी जाती है। उपखंड क्षेत्र मनोहर थाना के जीएसएस कामखेड़ा पर बिजली निगम की ओर से कृषि कनेक्शनों की थ्री फेज सप्लाई का समय किसानों के लिए परेशानी बन गया है।
ग्रामीण हरिमोहन मीणा ने बताया कि सरेडी फिडर पर आए दिन 3 फेस का ताल टूट जाने से किसान व ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण अभी किसान खेतों पर सिंचाई कर रहे हैं लेकिन सरकार के अनुसार 6 घंटे किसान को दिन में विद्युत सप्लाई मिलना चाहिए वह भी नहीं मिल पा रही है। आए दिन तार टूट जाने के बहाने बनाकर कभी ब्रेकर बंद होना कभी ट्रिप होना कभी लोड शैडिंग इत्यादि का बहाना बनाकर लाइनमैन में लाइन को चालू बंद करने वाले की लापरवाही के कारण किसानों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लाइनमैन की मर्जी से ही रात में 10 बजे लाइन चालू कर देते हैं। किसान बिजली विभाग के कर्मचारी को फोन करते हैं तो उन्हें कोई संतुष्ट से जवाब नहीं मिलता है। जिससे किसान कड़कती ठंड में सिंचाई करने पर मजबूर है।
उन्होंने बताया कि जीएसएस से जाने वाली लाइने काफी पुरानी होने से आए दिन इनसे तार टूट जाते हैं, तो कभी फाल्ट हो जाती है जिससे किसानो काफी परेशानियां होती हैं।
इसके लिए भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को भी 17 नवंबर 2022 को अवगत करा दिया गया। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के कानों पर अभी तक जूं तक नहीं रेगीं।