BREAKING NEWS
KHABAR : जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : आठ साल पुराने चाकूबाजी के मामले में नीमच.. <<     KHABAR : चिराग तले अंधेरा, नीमच के शासकीय भवनों में.. <<     KHABAR : नीमच के कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में होगी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत नीमच.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले की जीरन थाना पुलिस और अवैध मादक.. <<     KHABAR : मालाहेड़ा में निःशुल्‍क आयुर्वेद.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : किसान नेता राकेश टिकैत उज्जैन पहुंचे, 30.. <<     KHABAR : एफएसएसएआई पोर्टल पर मिली शिकायत पर.. <<     KHABAR : मंदसौर से रवाना हुई मथुरा-वृंदावन की पावन.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा में पेश विधेयक लोकतंत्र के लिए.. <<     BIG NEWS : महाकाल के शिवलिंग से अचानक टूटकर गिरा.. <<     KHABAR : अनुराग जैन को मिल सकता है एक्सटेंशन, एमपी.. <<     KHABAR : नगर पालिका परिषद ने शहर में अतिक्रमण हटाओ.. <<     नीमच में 8 फीट गहरे नाले में गिरा नंदी, गऊ सेवा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
November 28, 2022, 9:23 pm
BIG NEWS : आईआरएस संजय कुमार से पंगा महँगा पड़ सकता है नेताओ को, ऑपरेशन ऑल आऊट जारी है अफीम बेल्ट में, पढ़े जर्नलिस्ट मुस्तफा हुसैन की ये ख़ास रिपोर्ट 

Share On:-

आईपीएस सूरज कुमार वर्मा पहले बीजेपी के नेताओ के लिए मुश्किल बने अब  आईआरएस संजय कुमार भाजपा नेताओ के लिए मुसीबत बन गए है एसपी नीमच सूरज कुमार वर्मा उस समय नीमच में पदस्थ किये गए थे जब नीमच में एमपी पुलिस दागदार हो रही थी, पुलिस पर करप्शन और एनडीपीएस एक्ट के झूठे मामले बनाने के आरोप लग रहे थे ये वो दौर था जब सिपाही पंकज कुमावत जैसे लोग परवान चढ़े और भोपाल तक मामले की गूंज हुयी तो सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पहली पोस्टिंग के बतौर फ्रेश  आईपीएस सूरज कुमार वर्मा को ये चैलेंज देकर नीमच भेजा और वे तब से अब तक नीमच में पोस्टेड और उनको नीमच में दो साल पूरे होने वाले है पिछले एक साल से नीमच के भाजपा नेताओ ने ज़मीन सर पर उठा रखी है की आईपीएस वर्मा को नीमच से हटाकर नए एसपी की पोस्टिंग की जाए लेकिन सीएम है की इन नेताओ की बात पर कान नहीं दे रहे अब सवाल यह उठता है की जब नीमच में क़ानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर है, जब पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है और आईपीएस वर्मा भी बेहद ईमानदार अफसर है तो इन नेताओ को क्यों नहीं भा रहे और क्यों इनको हटाने के लिए हायतोबा मची है इस सवाल का जवाब आम आदमी आसानी से समझ सकता सबको पता है की आम पीड़ित के लिए एसपी वर्मा एक वरदान की तरह है यदि कोई फरियादी उन तक पहुँच गया तो अपराध कायम होना तय है फिर सामने कोई भी माई का लाल हो 

आईपीएस वर्मा के बाद अब आईआरएस संजय कुमार भाजपा के इन नेताओ के लिए बड़ा सिरदर्द बन चुके है केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की मध्य प्रदेश इकाई के उपायकाट पद पर जब संजय कुमार की पोस्टिंग हुयी तब नारकोटिक्स में ऊपर से नीचे तक फैला करप्शन किसी से छुपा नहीं था, अफीम किसान की दुर्गति थी, पट्टा देने से लेकर, अफीम के खेत की नपाई और तुलवाई हर जगह किसान का शोषण होता था और एनडीपीएस के मामले भी इक्के दुक्के होते थे वो भी कैरियर को पकड़ कर अपनी वह वाही लूट लेते थे लेकिन आईआरएस संजय कुमार की पोस्टिंग के बाद सबकुछ बदल गया विभाग के भूल गए की करप्शन क्या होता है वही खुद संजय कुमार बेहद ईमानदार और सख्त  मिज़ाज़ अफसर है उनके आने के बाद अफीम किसानो को लगा जैसे कोई मसीहा मिल गया लेकिन कुछ ही महीनो में बीजेपी के नेताओ के मन से संजय कुमार उत्तर गए और दिल्ली में इस बात पर जोर आज़माइश होने लगी की उनको हटाया जाए 

नारकोटिक्स में पोस्टिंग से पहले आईआरएस संजय कुमार जिन 6 विभागों में रहे उसमे कीर्तिमान बनाया जिसके चलते उनका डंका देश में बजता है लेकिन उनके खिलाफ बीजेपी नेताओ की लामबंदी दिल्ली में बंद नहीं हुयी जानकार बताते है की आईआरएस कुमार जिस विभाग में रहते है सबकुछ दुरुस्त कर देते है हो सकता है भाजपा नेताओ की दिल्ली में हाईतोबा उनके कानो तक भी पहुंची होगी 

इधर बीजेपी के इन नेताओ की जोर आज़माइश के साथ आईआरएस संजय कुमार ने भी अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए इससे पहले वे तस्कर बाबू सिंधी को सींखचों के पीछे धकेल चुके थे, जिसको लेकर कुछ नेताओ को बुरा लगा उसके बाद  दो बड़े पोस्तादाना कारोबारियों महेंद्र गर्ग, धीरेन्द्र इंटरनेशनल और सुबोध भंसाली के यहाँ रेड हुयी तो दोनों जगह मिलाकर करीब 11  टन मादक पदार्थ मिक्स सामग्री मिली, ये इन नेताओ को एक बड़ा झटका था, भाजपा से जुड़े बड़े नेताओ ने इन दोनों कारोबारियों को बचाने के लिए जमकर मेहनत की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला उसके बाद फतेहलाल नागदा एनडीपीएस का आरोपी बना और अब नारकोटिक्स विभाग ने तस्कर पप्पू धाकड़ को नाप दिया इस तस्कर पर भी भाजपा नेताओ की कृपा किसी से छुपी नहीं है और वो सरेआम इन नेताओ का नाम लेकर धौंस दिया करता था 

कितनी अचरज की बात है की नीमच जिले में एक तस्कर इतना असलाह रखे जो एक पुलिस थाने पर नहीं मिलता नारकोटिक्स ने जब 15 दिन पहले रतनगढ़ के हाथीपुरा में रेड की थी तब वहाँ दो बंदूके और ज़िंदा कारतूस मिले थे और आज की रेड में 5  पिस्टल, 2  बारह बोर और करीब 200 ज़िंदा कारतूस मिले, यहाँ तक की ये तस्कर नारकोटिक्स अमले पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए 

अब सवाल यह उठता है की किसकी शाह पर इतना असलाह ये जमा किये हुए थे और तस्करी का ये धंधा कितने बड़े पैमाने पर संचालित कर रहे थे आईआरएस संजय कुमार की इन कार्रवाहियो से नेता अंदर खाने हिल चुके होंगे और उनके समझ में आ रहा होगा की इस आईआरएस अफसर से पंगा महँगा पड़ेगा, क्योकि ये बात पक्की है की बिना राजनैतिक सरक्षण के ये अपराधी फलफूल नहीं सकते जो भी हो फिलहाल आईआरएस संजय कुमार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ऑपरेशन ऑल आउट को आगे बढ़ाते हुए इन तस्कर सरगनाओं को आल आउट करना शुरू कर दिया है अब देखना है केंद्र सरकार बेहद काबिल और ईमानदार अफसर संजय कुमार को कब तक झेल पाती है। 
 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE