नीमच। जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर मालवा की वैष्णो देवी के नाम से प्रसिद्व भादवामाता में 28 नवंबर को श्री मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज का पांचवां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें 17 जोड़े परिणय सुत्र में बंधे। सम्मेलन को लेकर आयोजन समिति द्वारा सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली गई थी। यह जानकारी मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज धर्मशाला भादवामाता अध्यक्ष रघुवीर शर्मा ने दी।
अध्यक्ष ने बताया कि समाज का यह पांचवां सामुहिक विवाह सम्मेलन भादवामाता में समाज की धर्मशाला में आयोजित किया गया। जिसमें समाज के 17 नवयुगल हिंदु रीति-रिवाज के साथ नए जीवन की शुरूआत करने के लिए परिणय सुत्र में बंधे हैं। सम्मेलन में सुबह 6.45 बजे गणपति स्थापना के साथ विवाह की रस्में शुरू हुई और दोपहर 12.30 बजे पाणिग्रहण संस्कार वैदिक रीति रिवाज से श्री राज-राजेश्वरी वेद पाठशाला भादवा माता के आचार्यों के द्वारा संपन्न कराया गया। सम्मेलन में दूर दूर से बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे। वहीं नीमच-मनासा के पूर्व एवं वर्तमान विधायकों के साथ वरिष्ठ नेतागणों ने सम्मेलन में पहुंचकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया।