मन्दसौर। शहर में हुई अनोखी शादी में निकली बिनौली में शामिल महिलाओं ने तलवार लहराई। पुरुषांे ने भी अखाड़े जैसे करतब दिखाए। दूल्हा की घोड़ी के आगे संत समागम द्वारा अखाड़े का निशान लेकर चले। रतलाम जिले के मावता से आए साधु संत समागम अखाड़े के साधु ने निशान निकाला।
बताया गया कि इस अखाड़े के महंत गोपाल दास भी शादी में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि यह हिन्दू सनातन धर्म की शान हैं। परंपरा के तहत हमारा अखाड़ा इस शादी में शामिल हुआ। नागा साधुओं के सम्मान में निर्माेही अखाड़े के निशान से सलामी भी ली गई।