भवानी मंडी। थाना पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाते हुए कानूनी कार्यवाई की गई।
पुलिस द्वारा निम्न लोगों पर-
1- भैरूलाल पुत्र मोहनलाल जाति मेघवाल 38 साल निवासी राम नगर थाना भवानीमंडी,
2- श्यामलाल पुत्र कालूराम जाति मेघवाल उम्र 36 साल निवासी लोलडा थाना मिश्रौली,
3- दुर्गेश पुत्र बजरंग लाल जाति मेघवाल उम्र 33 साल निवासी रामनगर थाना भवानीमंडी,
को शराब पीकर मोटरसाइकिल व कार चलाते हुए पकड़ा जाकर उक्त तीनों के विरुद्ध धारा 185, 202 एमवी एक्ट में कार्रवाई की जाकर गिरफ्तार कर वाहन जप्त किये गए साथी ही राजू पुत्र नानूराम जाति बागरी निवासी गुराडिया जोगा थाना मिश्रौली को शराब पीकर उत्पात मचाने पर धारा 60 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।