जयपुर। राजधानी में दोस्ती कर एक युवती से रेप करने का मामला प्रकाश में आया है। युवक ने मिलने के बहाने युवती को बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। पिछले 6 साल तक शादी करने का झांसा देकर धोखे में रखकर उसका देहशोषण किया गया। बजाज नगर थाने में पीड़िता ने आरोपी दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
एसीपी (मालवीय नगर) देवी सहाय मीना ने बताया कि रेनवाल निवासी 30 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह बजाज नगर में किराए से रहती है। साल 2016 में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात नीलेश से हुई थी। जिसके बाद दोनों में लगातार बातचीत होने के कारण दोस्ती हो गई। आरोपी ने अपनी बातों में फंसाकर नजदीकियां बढ़ाई और उससे मिलने-जुलने लगा।
आरोप है कि मिलने के बहाने बुलाकर उसके साथ जबरन रेप किया। विरोध करने पर आरोपी नीलेश ने शादी करने का वादा किया। जिसके बाद लगातार पिछले 6 सालों से शादी करने का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। शादी करने का दबाव बनाने पर मना कर दिया। धोखे का पता चलने पर पीड़िता ने बजाज नगर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।