मनासा। न्यायालय मनासा ने फर्जी वसीयत बनाकर मकान को अपने नाम किए जाने पर 06 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय रमेश ओझा के पुत्र पियूष ओझा ने मनासा कोर्ट में एक याचिका दायर की थी कि उनके पैतृक मकान को कुछ लोगो द्वारा फर्जी वसीयत बनाकर उनके नाम करवा दी। फरियादी रमेश ओझा के अनुसार उनके पैतृक मकान को अनूप ओझा द्वारा फर्जी वसीयत बनाकर अपने नाम करवा लिया।
उक्त प्रकरण को देखते हुए कल दिनांक 04 जनवरी 23 को न्यायालय ने भी माना की वसीयत झूठी है। मुख्य आरोपी अनूप ओझा, विवेक सोनी, हरीश एनिया सहित अन्य तीन आरोपियों के विरुद्ध मनासा न्यायालय आदेश पर, भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471, एवं 120 के तहत, मनासा थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।