ग्वालियर। शहर में लिव इन पार्टनर को छत से फेंककर हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। युवती का आरोपी तीन साल से शारीरिक शोषण करता आ रहा था। तब वह नाबालिग थी। युवती जब प्रेग्नेंट हो गई, तो उसे दो मंजिला इमारत से नीचे धकेल दिया। युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है।
19 साल की युवती शहर के गुढ़ी गुढ़ा का नाका इलाके की है। मूल रूप से घाटीगांव की है। तीन साल पहले हस्तिनापुर निवासी प्रदीप जाटव से उसकी दोस्ती हुई थी। प्रदीप ने उसे प्रपोज कर बालिग हो जाने पर शादी का वादा किया। इसके बाद दोनों लिव-इन में मुरार के 6 नंबर चौराहा स्थित एक फ्लैट में रहने लगा।
युवती का कहना है कि प्रदीप उसके साथ गलत करता रहा, जब भी वह शादी के लिए कहती, तो टाल जाता। दो महीने पहले प्रेग्नेंट होने का पता चला, तब से प्रदीप से शादी के लिए कह रही हूं।