भैंसोदामंडी। गांव भेसौदा मे कॉलोनी मे एक आपसी बनाई गई दीवार को लेकर दो पक्षो मे कहासूनी हो गई।
गांव भेसोंदा में कॉलोनी के अंदर बनाई गई दीवार को लेकर एक मामला सामने आया। गोविंद पिता राजूलाल मेहर उम्र 26 वर्ष निवासी गांव भैंसोदा ने पुलिस चौकी पर जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की मेरे प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान निर्माण का कार्य चल रहा था इस दौरान मेरे पड़ोसी गोकुल पिता नारायण मेहर उम्र 45 वर्ष निवासी गांव भैंसोदा ने मकान की बाएं तरफ की 10 फीट की दीवार राजी सहमति से बनाई थी। लेकिन जब पैसे देने की बारी आई तो गोकुल पलट गया और दीवार में तोड़फोड़ कर डाली और इंटे भी निकाल दी इतना ही नहीं आए दिन मेरे परिवार व मुझसे झगड़ा करते हैं जबकि सही प्रकार से नपती की जाए तो 2 फीट की जगह मेरे हिस्से की अधिक निकलती है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बाधा व विवाद उत्पन्न कर रहा है। इससे पहले निर्माण कार्य में सहमत था गोकुल मेहर।