अकलेरा। दांगीपुरा थाना क्षेत्र पुलिस के द्वारा नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए अफीम डोडा चूरा की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों से एक अल्टो कार जब्त कर 15.030 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद किया है।
दांगीपुरा थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को दांगीपुरा थाने के सामने नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक अल्टो कार पिंडोला की तरफ से आ रही थी, जो अचानक थाने के सामने जाब्ता देखकर वापस मुड़कर जाने लगी। जिसे डिटेन किया गया। शक होने पर तलाशी ली गई, तो दो प्लास्टिक के सफेद कट्टों में कुल 15.030 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चुरा मिला। जिसे जब्त कर तस्करी के काम में प्रयुक्त एक अल्टो कार जब्त की गई है।
आरोपी रवि खाती निवासी ल्हास थाना घाटोली एवं सत्तु मीणा निवासी भटगांव थाना हरनावदा शाहजी को गिरफ्तार कर 15.030 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चुरा बरामद कर लिया।