मनोहर थाना। जावर थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी में खेत पर जा रहे वृद्ध पर मामूली कहासुनी को लेकर युवक द्वारा तलवार से प्राणघातक हमला कर वृद्ध को किया घायल। पुलिस ने युवक के खिलाफ प्राणघात का मुकदमा दर्ज कर उक्त मामले को लेकर अनुसंधान शुरू किया।
जावर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि आज मंगलवार को ग्राम पट्टी निवासी मोतीलाल पुत्र कालू लाल लोधा उम्र 65 ने पर्चा बयान में बताया कि वह अपने खेत पर जा रहा था। तभी रास्ते में उसी के गांव का ज्ञान सिंह पुत्र मानसिंह भील उसे साफा वाला के कर बोलने लगा। दोनों में इस बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। कहासुनी के चलते युवक ज्ञान सिंह द्वारा तलवार से हमला कर दिया। जिसमें वृद्धि के हाथ की उंगली व घुटने में चोट आई। वृद्ध का मनोहर थाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल करवाया गया। वहीं उक्त मामले को लेकर अनुसंधान शुरू किया गया।