भवानीमंडी। शहर में एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। मंगलवार रात को चोरों ने शहर के मुख्य मार्ग पर बने जैन श्वेताम्बर मंदिर को भी निशाना बना डाला। रात करीब डेढ से दो बजे के बीच तीन चोर मंदिर के पीछे की खिड़कियों को तोड़कर मंदिर में घुसे। जहां सबसे पहले चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को उलटा कर दिया। ताकि, उनकी गतिविधियां नजर नहीं आए।
मंदिर ट्रस्टी राजेश नाहर ने बताया कि इसके बाद चोरों से मेन दरवाजे के लॉक नहीं खुले तो पास ही बनी खिड़की में लगे लोहे के सरिये को तोड़कर अंदर घुसे। जहां मंदिर में रखे दानपात्र को तोड़कर करीब 1 लाख रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए। मंदिर में लगे चांदी के छत्र, मुकुट व नारियल को चोरों ने हाथ नहीं लगाया। सुबह 5 बजे मंदिर में पुजारी पूजा करने पहुंचा तो घटना के बारे में पता चला। दरवाजे ओर खिड़कियां टूटी थी और दानपात्र टूटा हुआ पड़ा था।
घटना की सूचना पुजारी ने समिति अध्यक्ष प्रमोद जैन नागोरी को इसकी सूचना दी। वहीं, सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे।
बता दें, 21 जनवरी को अज्ञात चोर ने राजस्थान टैक्स्टाइल मिल के सामने दो दुकानों के ताले तोल नगदी व मोबाइल चुराकर ले गए। वहीं, 23 जनवरी को एक फैक्ट्री के आगे खड़ी बाइक को दिनदहाड़े लॉक तोड़ कर चुराकर ले गए।