BREAKING NEWS
KHABAR : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जैन धर्म का श्रेष्ठतम पर्व पर्युषण.. <<     KHABAR : हरनावदा-चीताखेड़ा झील में स्थित रुणिजा के.. <<     BIG NEWS : मालवा के मंदसौर जिले में स्क्रब टायफस का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण.. <<     KHABAR : आफ्टर केयर तत्त्वों की व्यवस्था के लिए.. <<     BIG NEWS : राजस्थान की निम्बाहेड़ा थाना पुलिस के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में होगी.. <<     KHABAR : हाट मैदान में लगा केमिकल फ्री मेला,.. <<     छतरपुर के देरी रोड पर सूने मकान में चोरी,.. <<     KHABAR : आगामी त्यौहारों को लेकर कुकड़ेश्वर में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : रतलाम में अभिभाषक संघ के चुनाव, अध्यक्ष पद.. <<     BIG NEWS : महू-नीमच नेशनल हाइवे पर भयानक हादसा,.. <<     KHABAR : विद्यार्थियों को मिली शुद्ध पेयजल की.. <<     मुरैना के शनिदेव मंदिर में शनिश्चरी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
April 14, 2023, 7:26 pm
KHABAR : मनासा में आम आदमी पार्टी ने मनाई संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132 वीं जयंती, चित्र पर किया माल्यार्पण, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर 

Share On:-

मनासा। संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर की आज 14 अप्रैल को जनपद परिसर के बाहर आम आदमी पार्टी के बैनर तले रमेश गुर्जर के सानिध्य में बाबा साहेब की तस्वीर पर फुलमाल चढ़ा कर जयंती मनाई इस अवसर पर रमेश गुर्जर ने कहा कि आज जिस प्रकार भारत में बाबा साहेब ने सविधान निर्माण के समय जिस प्रकार से मनुवादी सभ्यता का सामना करते हुए सभी को समानता का अधिकार दिया परंतु आजादी के बाद आज फिर से वोट बैंक की सर्जनीति करने वाली मुंह में राम बगल में छुरी यानी मनु वादी सोच की सरकार इतिहास के पन्नो को बदल कर नकली बेहरूपियो का पाठ नव पीढ़ी को पढ़ाने में सर्व सेष्ट बनाने की योजना चला ते हुए आजादी से अब तक कांग्रेस हो या बीजेपी दोनो ने मिल कर बाबा साहेब के सविधान में सभी हित केवल और केवल इन नेताओ ने स्वयं भू स्थापित कर सभी अधिकार आमजन से छीन कर पिछड़ी जातियों की भावनात्मक भड़काते हुए  मानसिक और अर्थ से कमजोर कर डर दबाव से लूट कर रहे है जब की बाबा साहेब के सविधान के अनुरूप आमजन को मालिक बनाया था परंतु इन नेताओ ने मालिक को नोकर बना दिया और नोकर बन गए मालिक ये नेता अपने बच्चो को विदेश में पढ़ने भेजते है और आमजन के बच्चो को सरकारी स्कूल को ही झरजर करते हुए इन्होंने अपनी प्रायवेट दुकानें खोलकर लूट रहे है मनुवादी सोच को बढ़ाते हुए इनकी सोच हमेशा यह रही की आमजन के बच्चे पढ लिख जायेगे तो इन नेताओ की जी हजूरी गुलामी कोन करेगा इसी सोच से नवयुवाओ को बरगला कर एक दूसरे के खिलाफ भाई को भाई से लड़वाते है और विधानसभा विधायक  और संसद में सांसद ये नेता बनजाते है और सभी फ्री सुविधाएं ये नेता लेते है और आमजन को लाइन में खड़ा कर ऊपर से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे कर इनकी जेब भर रहे है अब आम आदमी पार्टी आजादी की दूसरी लड़ाई अरविंद केजरीवाल के बैनर तले पूरे देश के साथ मनासा विधानसभा मे भी लड़ी जा रही है जिसमे आमजन को स्वराज स्थापना में ग्राम कमेटी नगर कमेटी के माध्यम से आप सरकार चलाने के लिए मेरा गाव मेरी जवाबदारी सरकार आपके द्वार में सभी मूलभूत सुविधाएं घर बैठे आमजन को मिले और होने वाले चुनाव में नेता और आनजन के बीच चुनाव हो इन नेताओ द्वारा लूट बंद कर नेता से एक से अधिक पैंशन फ्री सभी अधिकार छीन कर   आप में से जो आमजन इन नेताओ से दुखी है वे सभी इन नेताओ को हरने का मजा लेना चाहते वे सब एकत्रित हो कर बाबा साहेब के द्वारा लिखे सविधान में समान अधिकार प्राप्त कर स्वराज लेवे इस मौके पर बाबूलाल दिवान,कुलदीप पुरोहित, पप्पु पाल, पटेल चंदेल, कन्हैयालाल धनगर, मंगल भील, जगदीश चंदेल, रमेश रैगर , रईस मोमिन, सांतिलाल गवारिया, प्रकाश कुमावत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE