BREAKING NEWS
KHABAR : इंदौर में श्री गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : इंदौर के श्री क्लॉथ मार्केट वैष्णव.. <<     MANDI BHAV : काबुली चना और मूंग के दाम में आई तेजी, चना.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले के गांव बमोरा का जमीन विवाद.. <<     CRIME NEWS: POK ड्रग्स माफियाओं का इंदौर कनेक्शन.. <<     KHABAR : सरकारी अस्पताल में चूहों ने महिला मरीज के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : चारधाम यात्रा, एमपी के तीन.. <<     BIG NEWS : हॉस्टल का रूम और नर्स किरण, जब सुबह नहाने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कांग्रेसी राजवाड़ा पर चलाएगी जनमत संग्रह.. <<     KHABAR : हज पर जाने वाले यात्रियों को यात्रा के.. <<     KHABAR : जिले के ग्रामीण अंचलों में रह रहे लोगों को.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : आसन की नई तकनीकों व हांस्य से ओतप्रोत रहा.. <<     KHABAR : अंतरिक्ष की दुनिया को देखने के लिए.. <<     KHABAR : 22 मई से शुरू होगा विश्वविद्यालय चलो.. <<     VIDEO NEWS: दिग्गी राजा ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
July 9, 2023, 2:37 pm
NEWS : लायंस क्लब आबूरोड ने मनाया अपना 38वां पदस्थापना समारोह, नए मेंबर्स को भी शपथ दिलाई, पढ़े खबर 

Share On:-

सिरोही। लायंस क्लब आबूरोड की प्रवक्ता लायन रेणु मित्तल ने बताया कि 7 जुलाई 2023 को लायंस क्लब, आबू रोड ने अपना 38वां पदस्थापना समारोह होटल सृजन इन आबूरोड में बड़े ही धूमधाम से मनाया।
इस समारोह में नवीन कार्यकारिणी अध्यक्ष लायन हरलाल चौधरी, सचिव लायन बालकृष्ण चांडक, कोषाध्यक्ष लायन ओम प्रकाश अग्रवाल एवं संचालक मंडल एवम् कार्यकारणी के मेंबर्स को वर्ष 2023-24 के लिए पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लायन अनिल नाहर ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई, साथ ही साथ नए मेंबर्स को भी शपथ दिलाई। लायन नाहर द्वारा लायंस अंतराष्ट्रीय कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला गया। नाहर ने आबूरोड में कोई नया परमानेंट प्रोजेक्ट लगाने पर जोर दिया। एलसीआईएफ में लायन साथियों को मोटिवेट किया की ज्यादा से ज्यादा डोनेशन करे ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट भारत में लग सके। स्कूलों में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य बनाने को एक क्वेस्ट प्रोग्राम आयोजित किया जाए। लायन नाहर ने अच्छे कार्य करने वाले लायंस मेंबर्स को लायन पिन लगाकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि लायन रामकिशोर गर्ग उपप्रांतपाल द्वितीय ने वर्ष 2023-24 मे होने वाले कार्यों की रूपरेखा रखी एवम् क्लब के द्वारा ज्यादा से ज्यादा सेवा कार्य करने को प्रेरित किया ताकि समाज के जरूरतमंदों की दिल से सेवा की जा सके और लायंस क्लब आबूरोड डिस्ट्रिक में अपना एक नया आयाम स्थापित करे। इस दरम्यान नाहर ने लायंस क्लब आबूरोड के 5 एम जे एफ बनाए जिसमे लायन राजकुमार राज, लायन जयकुमार बैरवा, लायन प्रदीप कुमार मित्तल, लायन सुभाष कुमावत, लायन हरलाल चौधरी को घोषित किया। संभागीय अध्यक्ष डॉ राज कुमार राज ने डिस्ट्रिक के सप्तरंगी कार्यकर्मो पर प्रकाश डाला। क्षेत्रीय अध्यक्ष अल्बर्ट जेम्स ने क्लब को बताया कि जब भी मेरी अवश्यकता हो मे हमेशा कार्य करने को उपलब्ध रहुंगा।
पूर्व अध्यक्ष लायन सुभाष कुमावत ने अपनी टीम के साथ वर्ष पर्यंत चली सामाजिक व आर्थिक सेवाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया व सराहनीय कार्य के लिए लॉयन साथियों को अध्यक्षीय पुरस्कार वितरण किया। तदुपरांत नए अध्यक्ष लायन हरलाल चौधरी ने  अपने कार्य कल मे फेलोशिप, नई एंबुलेंस, और अनेक नए कार्य सभी क्लब के साथियों के सहयोग से करने की घोषणा की व उनकी टीम ने आगामी वर्ष 23-24 के लिए अपने प्रोजेक्ट करने वाली सामाजिक सेवाओं का उल्लेख करते हुए अनेक सेवा कार्य करने का संकल्प लिया। लायंस क्लब आबूरोड द्वारा एल सी आई एफ मे रुपए 5100 रूपए का चैक लायन नाहर को दिया गया। इस कार्यक्रम का संचालन मास्टर ऑफ सेरेमनी लायन महेंद्र गुप्ता, लायन नरेंद्र अग्रवाल ने किया। 
इस पदस्थापना कार्यक्रम में लायन डॉक्टर एच एम केला, डॉक्टर मनोज जैन, डॉक्टर एम पी बंसल, लायन बाबूभाई पटेल, लायन प्रदीप कुमार मित्तल, लायन शांति भाई पटेल, लायन रामनारायण सामरिया, लायन विशाल गोयल, लायन राहुल सोनी, लायन जगदीश ओरिया, लायन सुभाष अग्रवाल, लायन सतीश अग्रवाल, लायन सतीश जावाल, लायन हरी कुमावत, लायन एस बी शर्मा, लायन योगेश गोपालिया, लायन योगेश अग्रवाल, लायन अनिल यादव, लायन भगवान अग्रवाल, लायन ओमप्रकाश अग्रवाल, लायन विजय गोटवाल, लायन जयकुमार बैरवा, लायन रवि राणा, लायन पूनम बंसल, लायन प्रभा पटेल, लायन शोभा सामरिया, लायन सुनीता अग्रवाल, लायन इंद्रा केला, लायन मंजू कुमावत सहित कई लायन साथी उपस्थित रहे। आबूरोड और माउंट क्लब्स लायन साथीगण भी उपस्थिति रह साथियों ने कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस कार्यक्रम के संयोजक लायन प्रह्लाद चौधरी रहे। कार्यक्रम के पश्चात स्नेह भोज का आयोजन किया गया।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE