BREAKING NEWS
KHABAR : लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत प्रदेश में आगामी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच-मंदसौर संसदीय सीट के कांग्रेस.. <<     VIDEO NEWS: मुरैना में मायावती, बीजेपी-कांग्रेस पर.. <<     REPORT : व्यय प्रेक्षक एसएस दास ने किया मनासा में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : चित्तौड़गढ़ जिले की साडास थाना पुलिस और दो.. <<     VIDEO NEWS: बुरहानपुर में डायरिया का प्रकोप,.. <<     BIG REPORT : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रामपुरा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : इंदौर में विभिन्न ब्राह्मण संगठनों की.. <<     KHABAR : नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में.. <<     VIDEO NEWS: खातेगांव में गरीबो के हक के राशन का हो.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा चुनाव 2024- स्वीप गतिविधियों के तहत.. <<     KHABAR : गायत्री शक्तिपीठ भोपाल में हैप्पीनेस.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : मालवा में मतदान से पहले प्रत्याशियों ने.. <<     KHABAR : जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
March 21, 2024, 6:12 pm
BIG NEWS : पुलिस ने किया साइबर ठगी का पर्दाफाश, बैंक एकाउंट खुलवाकर करते थे ये अवैध काम, जब नीमच के युवक को बनाया शिकार तो हत्थे चढ़े बदमाश, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

Share On:-

चित्तौड़गढ़। लोगों के नाम पर फर्जी बैंक एकाउंट बना साइबर ठगी के उपयोग में बैंक खातों को काम में लेने वाले गिरोह के दो सदस्यों को जिले की साइबर थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने गिरोह में शामिल 12 अन्य आरोपियों के नाम बताए। 
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार नीमच मध्यप्रदेश निवासी जतिन सिंह पुत्र भरत सिंह गहलोत ने साइबर थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट में बताया कि उसके दुकान मालिक ने सरकारी योजनाओं के रूपये बैंक खाते में आने का प्रलोबन देकर उसके आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में करंट अकाउन्ट खुलवाकर किसी बडे अधिकारी से बात करके उसे चित्तौडगढ़ उसके बैंक से सम्बन्धीत दस्तावेज चैक बुक, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड देकर खाते को ऑन लाईन कराने के लिए भेजा। वह जब चित्तौडगढ़ पहुंचा तो वहां अंकित लखेरा नाम का व्यक्ति मिला, जिसने अपने अन्य साथी रविकान्त पंचोली से मिलाया। रविकान्त ने उसके अकाउन्ट के दस्तावेज चैक बुक, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड प्रार्थी जतिन सिंह से ले लिये और उसके अकाउण्ट के बदले 50 हजार रूपये देने के लिए कहा व उसके बैंक खाते में बहुत सारे रूपये आयेगे जो उन्हें देने होंगे। इस पर जतिन को उक्त दोनो पर शंका हुई कि यह लोग उसकी बैंक खाते को कहीं गलत जगह उपयोग करेंगे। जतिन ने अपने बैंक अकाउन्ट के दस्तावेज वापस रविकान्त से मांगे तो रविकान्त ने देने से मना कर दिया व अंकित लखेरा व रविकान्त वहां से चले गये। जतिन की रिपोर्ट पर साइबर थाना पर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये एएसपी मुकेश सांखला के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक शब्बीर खान के नेतृत्व में थाना साइबर से कानि धर्मपाल, महेन्द्र, संजय व साइबर सैल से लोकपाल सिंह उनि, हैड कानि राजकुमार कानि कमलेश व राजेश कानि की विशेष टीम गठन कर प्रकरण में अज्ञात बदमाशों की तलाशी शुरू की गई। प्रार्थी द्वारा बताये गये हुलिये व चित्तौडगढ शहर में सीसीटीवी फुटेज लिये व आरोपियों की पहचान हेतू तकनिकी साक्ष्यो के आधार पर चितौडगढ शहर में तलाश की गई। दोनो आरोपियों को डिटेन कर लाया गया। जिनसे विस्तृत पुछताछ कर आरोपी 22 वर्षीय रविकान्त पंचोली पुत्र शिव कुमार पंचोली निवासी गांव महाराज की खेडी डबोक पुलिस थाना डबोक जिला उदयपूर हाल परबतपुरा बाईपास जयपूर रोड खालसा पेट्रोल पम्प के सामने यश लुब्रीकेन्ट अजमेर पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर जिला अजमेर एवं 25 वर्षीय अंकित लखेरा पुत्र घनश्याम लखेरा निवासी मकान नम्बर 13, वार्ड नबंर 2, नाइयों की गली, चौधरी मोहल्ला, नीमच पुलिस थाना नीमच सिटी जिला नीमच राज्य मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी इस तरह की वारदात करके अपनी जगह बदल लेते है। पुलिस पूछताछ में इन्होने बताया कि इनकी टीम में अन्य सदस्य भी है। जिसमें तोसिफ खान पठान चित्तौडगढ, सोनू पठान भीलवाडा, दिग्गविजय सिंह चुण्डावत उदयपूर, कुलदीप चौहान उदयपूर, मुकूल उदयपूर, शुभम मोची गंगरार, दीपक चित्तौडगढ़, विशाल चित्तौडगढ़, शाहरूख विजयनगर, निकू पण्ड़ित फतेहनगर, दिपांशु सुवालका, शुभम सेन चित्तौडगढ़ आदि व्यक्ति शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर अन्य वारदातों के बारे में पता लगाया जायेगा।
वारदात का तरीका- 
गरीब व कम पढ़े लिखे लोगों को सरकारी योजनाओं के रूपये बैंक खाते में आने का प्रलोभन दे, अकाउन्ट खुलवाकर अकाउन्ट के दस्तावेज चैक बुक, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, नैट बैकिंग आदि ले आगे बैचना व उन अकाउन्टों में फ़्रॉड के पैसों का लेनदेन करवाना।
टीम सदस्यो के नाम-
सबीर खान पुलिस निरीक्षक इंचार्ज थानाधिकारी साइबर चित्तौडगढ, लोकपाल सिंह पुलिस उप-निरीक्षक साइबर सैल चित्तौडगढ, हैड कानि राजकुमार सोनी, साइबर थाने के हैड कानि देउ व ललिता, कानि धर्मपाल, महेन्द्र, सजंय, कमलेश, डीएसबी के राजेश मीणा, साइबर सैल के गणपत व प्रवीण।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE