चित्तौड़गढ़। ईकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा उदयपुर में 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाले अभाविप के 60वें प्रांत अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया। जिला संयोजक विपुल सिंह राणावत ने बताया कि आगामी 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ प्रांत का 60 वा प्रांत अधिवेशन आयोजित होगा। जिसमें चित्तौड़गढ़ जिले से लगभग 70 कार्यकर्ता अपेक्षित होंगे। इस दौरान विभाग प्रमुख आलोक सिंह राठौड़, विभाग संयोजक कमल प्रजापत, विभाग संगठन मंत्री सीताराम केसरी ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अदिति कंवर भाटी, जिला प्रमुख नीलम जैन, भाग विस्तारक सौरभ राठौर, प्रांत एसएफसी सहसंयोजक अर्पित वैष्णव,गणपत मेघवाल , कार्यालय मंत्री राजेश गायरी, नगर मंत्री उमेश नाथ योगी, नगर सह मंत्री मनोज धाकड़,कला मंच संयोजक सुमन जाट ,इकाई अध्यक्ष सावन पटवा, इकाई सचिव धर्मेंद्र सुखवाल, इकाई अध्यक्ष पॉलिटेक्निक विजेश पांड्या,इकाई सह सचिव निलेश मेनारिया, कन्हैया सुखवाल,हंसराज खटीक, रानू खंडेलवाल, विनीता चौहान ,प्रतिभा व्यास,अंकिता व्यास, नरेंद्र गुर्जर, मयंक मीणा ,प्रज्वल कोठारी ,अर्जुन धाकड़, प्रहलाद जाट ,कमलेश गाडरी ,लोकेश गाडरी ,सुनील जाट ,किशन खटीक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।