भगवानपुरा। लोकसभा सदन की गरिमा को किया गया तार तार। राहुल गांधी ने बीजेपी के दो सांसद प्रतापसिंह सारंगी और मुकेश राजपूत को जोर से धक्का देकर घायल किया, जिससे उनके सिर मैं गंभीर चोट लगी जो की नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा कि गई अशोभनिय हरकत से पूरे देश में रोष व्याप्त है। इसलिए भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल भगवानपुरा के द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी का भगवानपुरा में पुतला दहन कर रोष व्याप्त किया गया।
इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक जामले, उपाध्यक्ष राहुल सोलंकी, मालसिग डुडवे, राहुल मालवीय, ईश्वर सिसोदिया, ओमप्रकाश सोलंकी, गणेश कनाशे, हावसीलाल चौहान, पूर्व सरपंच शांतिलाल खोडे पूर्व मंडल महामंत्री धर्मेंद्र मंडलोई, सचिन मालवीय वह बूथ अध्यक्ष बहादर अजनारे, वेरशिंग खोडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी दीपक जामले ने दी।