नीमच। इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में जहां बेहतर क्रिकेट खेल दर्शकों को लुभाने और प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का मौका खिलाड़ियों को मिल रहा है तो वही सट्टे के काले कारोबार में लिप्त स्टोरी नवयुवकों को क्रिकेट मैच में सट्टा लगवा कंगाल करने एवं उनके सिर से छत छीनने में लगे हुए हैं नीमच के नामी सटोरियें क्रिकेट मैचों में सट्टा लगा कर रोजाना लाखों के वारे न्यारे हो रहे हैं और युवा पीढ़ी को बर्बादी के आखिरी मुहाने पर खड़े करने की कोशिश में लगे हुए हैं ।
लेकिन नीमच में आईपीएल शुरू होने के एक सप्ताह होने को है लेकिन अब तक किसी सट्टेबाज को ना तो गिरफ्तार किया है ना ही किसी सट्टेबाज पर कार्यवाही देखने को मिली है जबकि सूत्रों की माने तो पड़ोसी जिले राजस्थान में बैठकर नीमच के नामी सटोरियें सट्टे को ऑपरेट कर रहे है जिन्होने छोटीसादड़ी, बड़ी सादड़ी, उदयपुर, प्रतापगढ़, सहित कई किराये के घर व हवेलियों और विला को किराये पर लेकर अपने रैकेट को ऑपरेट कर रहे है।
सूत्रों की माने विगत कई वर्षो की तरह इस वर्ष भी सटोरियें अपने काले कारोबार को बेखौफ होकर संचालित करते रहें फिलहाल जांच एजेंसिया, लोकल इंटेलिजेंस सहित थाना पुलिस की लिए ये सटोरियें किसी चुनौती से कम साबित नहीं हो रहे हैं। शहर में सट्टे के काले कारोबार की संलिप्तता किसी से छुपी नहीं है लेकिन अगर एसपी की कार्यवाही का चाबुक चला तो फिर सट्टेबाजों की खैर नहीं, ऐसा बुद्धजीवी लोग बाजार में चर्चा करते नजर आ रहे है।