खरगोन। कसरावद थाना पुलिस ने एक शातिर चौन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रास्ता पूछने के बहाने वृद्ध महिला के गले से चेन खिंची थी। फिलहाल आरोपी का साथी फरार है। पुलिस ने आरोपी से वृद्ध महिला की चेन के साथ ही मंडलेश्वर में एक अन्य महिला से छिनी गई चौन भी बरामद की है।
एएसपी शकुंतला रुहल ने बताया कि 7 मई को कसरावद के ग्राम अहिल्यापुरा निवासी वृद्ध महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, बाईक सवार 2 लोग मुझसे रास्ता पुछने के बहाने गले में पहनी सोने की चौन छीनकर भाग गये है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु की। परिणामस्वरूप मुखबिर पर धार जिले के ग्राम उटावद से सलीम पिता फकीर मोहम्मद बंजारा को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गई। सलीम ने उक्त घटना को अपने साथी अमजद पिता समीर खान जाति कंजर निवासी ग्राम खैरवा जागीर थाना मनावर जिला धार के साथ मिलकर कारीत करना स्वीकार किया। सलीम ने थाना मण्डलेश्वर क्षेत्र से एक और महिला के गले से चौन लूटने की घटना करना भी स्वीकार किया। सलीम से पुलिस ने लुट की सोने की चौन, जिसकी कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये को विधिवत जब्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है। फरार आरोपी अमजद की तलाश की जा रही है।