नीमच। सिटी थाना अंतर्गत गांव थड़ौली के 60 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की अचानक मौत से गांव में सनसनी फैल गई है। मृतक का नाम काशीराम पिता डालूराम नायक हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीराम हलवाई का काम करते थे। बीती शाम काम करने के बाद करीब 5 बजे वह घर लौटे थे। घर पर वह अकेले ही रहते थे। आज सुबह पड़ोस में रहने वाली भतीजी ने देखा कि काशीराम के घर का दरवाजा खुला हुआ है और काशीराम अचेत अवस्था में पड़े हैं। इस बारे में सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची। काशीराम को नीमच जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। काशीराम के घर पर उनके आसपास मिली सामग्री से आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। जिला अस्पताल में काशीराम के शव का पोस्टमार्टम किया गया। काशीराम की दो शादीशुदा बेटियां हैं।