पिपलियामंडी। स्थानीय निवासी नरेन्द्र गुर्जर (30 वर्ष) ने पुलिस थाना पिपलियामंडी में एक लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उसकी पत्नी सविता बाई को 21 मई 2025 को एक अज्ञात व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने जान से मारने की धमकी देकर 5000 रुपये की मांग की। डर के मारे सविता बाई ने बताए गए क्यूआर कोड पर पैसे भेज दिए।
इसके बाद आरोपी ने लगातार धमकाकर 22 मई को 16,000 रुपये तथा 31 मई को तीन बार में कुल 30,000 रुपये और ऐंठ लिए। इस तरह कुल 51,000 रुपये महिला ने उक्त अज्ञात व्यक्ति को भेज दिए। आरोपी द्वारा फिर 50,000 रुपये की मांग की गई।
इस घटना की जानकारी एक दुकानदार द्वारा पति नरेन्द्र को 2 जून को दी गई, तब नरेन्द्र ने अपनी पत्नी को पैसे भेजने से मना किया। इसके बाद सविता बाई ने पति से विवाद किया और पीहर जाने की बात कहते हुए उसे धमकाने लगी। नरेन्द्र ने ससुराल पक्ष से बात की तो उन्होंने भी इस मामले से पल्ला झाड़ लिया।
नरेन्द्र गुर्जर ने थाने में शिकायत देकर कहा कि अगर भविष्य में उसकी पत्नी के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी उसकी नहीं होगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।