गरोठ। क्षेेत्र के बासगोन होड़ी में दर्दनाक घटना हुई है। यहां एक 10 वर्षीय रविन्द्र बंजारा पानी में गिर गया था, जिसे बचाने के लिए उसकी मां अनीता ने भी पानी में छलांग लगा दी। पानी में डूबने से मां-बेटे दोनों की दुखद मौत हो गई। इस घटना से समूचे गांव में शोक की लहर है।