मनासा। ग्राम पंचायत भाटखेड़ी में भादवी बीज के पावन पर्व पर जाटव और रैगर समाज द्वारा बाबा रामदेव जी की भव्य झांकी निकाली गई। सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था और पूरे गांव में धार्मिक उत्साह व आस्था का अद्भुत माहौल देखने को मिला।
झांकी गांव के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जहां जगह-जगह ग्रामीणों ने फूल वर्षा कर स्वागत किया। ढोल-ढमाकों, बैंड-बाजों और भजन-कीर्तन के साथ भक्त झांकी में शामिल हुए। महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं, वहीं युवा भक्त भक्ति गीतों और जयकारों से वातावरण को धर्ममय बनाते रहे।
गांव के बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं बड़ी संख्या में झांकी में शामिल हुए। बाबा रामदेव जी के दरबार में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि, शांति और मंगल की कामना की। ग्रामीणों ने बताया कि यह परंपरा हर वर्ष भादवी बीज पर निभाई जाती है, जिसमें आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर प्रसादी का वितरण किया गया और पूरा गांव दिनभर भक्ति व आस्था के रंग में डूबा रहा।