नीमच। जीरन शासकीय कॉलेज में भूगोल के गेस्ट लेक्चरर विष्णु निकुंभ पर एक छात्रा को आपत्तिजनक व्हाट्सएप मैसेज भेजने का आरोप लगा है। छात्रा ने इसकी शिकायत छात्र संगठन से की, जिसके बाद बुधवार को छात्रों ने कॉलेज गेट पर प्रदर्शन कर प्रभारी प्राचार्य दीपा कुमावत को ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार, निकुंभ ने मैसेज में ष्माई स्वीट हार्टष्, ष्ब्यूटीफुल क्वीनष् जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया और छात्रा की फोटो भी मांगी। छह माह पूर्व भी उन पर इसी तरह की हरकत का आरोप लग चुका है। निकुंभ ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि बातचीत सिर्फ एडमिशन को लेकर थी और हो सकता है कि किसी ने उनका मोबाइल हैक कर मैसेज भेजे हों। प्राचार्य कुमावत ने जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है। वहीं, जीरन थाना प्रभारी उमेश यादव ने कहा कि फिलहाल लिखित शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।