शाजापुर। शुजालपुर मंडी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है थाना प्रभारी शिव कुमारी यादव के नेतृत्व में एएसआई विजय खत्री और एस आई मनोहर सिंह चौहान ने मुखबिर की सूचना और अपने तंत्र लगाकर कृष्णा नगर में रेलवे पटरी के पास जुआ खेल रहे लोगों को घेराबंदी कर धर दबोच जिसमें पुलिस द्वारा चार व्यक्ति समेत चार मोटरसाइकिल भी जब्ती में ली है। जुवारियो के पास से नगद राशि 9 हजार 300 रुपए टोटल राशि जप्त की। मंडी थाना पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।