चित्तौड़गढ़। अहमदाबाद में एयर इंडिया की विमान हादसे की खबर बहुत दुखद और हृदय विदारक है। दुर्घटना में दिवंगत सभी यात्रियों को शक्ति शांति मिले एवं उनके परिवार को इतना बड़ा दुख सहन करने की शक्ति मिले। ये विचार राजयोगिनी आशा दीदी ने प्रताप नगर सेवा केंद्र पर सभा में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश की वजह से चारों ओर दुख अशांति की लहर फैली हुई है, सभी यात्रियों के परिवारों को परमपिता परमात्मा दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें इस संकट की घड़ी में सभी यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हमारे संवेदनाएं हैं । हम सभी मिलकर इन सभी दिवंगत आत्माओं को उनकी मन की शांति के लिए परमपिता परमात्मा शिव से सभी प्रार्थना करते हैं। ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर राजयोगिनी आशा दीदी ने क्लास में सभी यात्रियों को मौन में रहकर श्रद्धांजलि दी।