छतरपुर। जिला के बमीठा कस्बा में रात्रि में अज्ञात चोरों ने कपड़ा व्यापारी और ज्वैलर्स व्यापारी को निशाना बनाया। कपड़ा व्यापारी सुनील उर्फ पन्नू जैन के घर से अज्ञात चोर 50 लाख से 80 लाख रुपये की चोरी का अनुमान नंदकिशोर सोनी की ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाया ज्वैलर्स की दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
अज्ञात चोर नंदकिशोर सोनी की दुकान में पीछे से घुसे नंदकिशोर सोनी रोज छतरपुर से सुबह ज्वैलरी की दुकान पर आते ज्वैलरी की दुकान से चोर क्या क्या चोरी कर के ले गए नंदकिशोर सोनी के आने के बाद पता चलेगा अज्ञात चोर सोनी की ऊपर बाली मंजिल से पन्नू जैन के घर मे घुसे पन्नू जैन रात्रि 12 बजे तक उसी कमरे में लेटे रहे अधिक गर्मी के कारण पन्नू जैन सामने बाले कमरे में सो गए रात्रि 1 से 2 बजे के बीच खटखट की आवाज सुनाई दी पन्नू जैन ने दो बार जागकर रोड की तरह झांककर देखा उसे कोई नहीं दिखा तो फिर सो गया कम से कम तीन चोर पीछे के कमरे का दरवाजा बंद कर आराम से चोरी की घटना को अंजाम दे कर पीछे के जीना से निकल गए पन्नू जैन का 40 से 50 तोला सोने के जेवर,10 से 15 किलो चाँदी के जेवर ढ़ाई लाख नगद रुपये अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। टी आई अशतोष श्रोत्रिय पुलिस बल के साथ रात्रि में ही मौके जाकर जाँच करने के बाद चोरों की तलाश में जुटी।