नीमच। शहर के मूलचंद मार्ग पर कल दोपहर 3 बजे 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। जिसकी शिनाख्त बाद में शैतान पिता बाबूलाल जाति हरिजन के रूप में हुई। शैतान रामपुरा का रहने वाला था।
मृतक को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। लावारिस स्थिति में लाश मिलने के बाद पुलिस द्वारा परिजनों की तलाश की गई। मृतक के परिजन मंगल ने शव की पहचान कर मृतक का नाम शैतान होना बताया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। मृतक के शव का नीमच के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया।