मनासा। थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरा-मनासा रोड पर शनिवार सुबह एक कुएं में अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही डायल-100 और मनासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह हाड़ीपिपलिया के समीप स्थित इंद्रमल पाटीदार के कुएं में एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना डायल-100 को दी, जिसके बाद मनासा थाना पुलिस को भी सूचित किया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मनासा शासकीय अस्पताल भिजवाया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। यह जांच का विषय है कि मृतक की मौत हत्या है या आत्महत्या। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।