नीमच। शहर के पशु हाट मैदान में 5 जून 2025 की रात हुए निर्मम हत्याकांड में फरार आरोपी की गिरफ्तारी और परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आज जिला मुस्लिम इंतजामिया कमेटी, परिवारजनों और बस्ती के रहवासियों द्वारा एसपी कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि आरोपीगणों द्वारा खान शाह की बिना किसी कारण के धारदार और घातक हथियारों से हत्या कर दी गई। आरोपियों में से नीमच कैंट पुलिस द्वारा तीन व्यक्तियों को ही गिरफ्तार किया गया, घटना में लिप्त बाकी दो आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। खान शाह परिवार में अकेला कमाने वाला आदमी था। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। आरोपीगण अवैध रूप से अतिक्रमण कर बस्ती में मकान बना कर रह रहे हैं।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यह लोग अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। शेष आरोपी खान शाह के परिवार के साथ आगे भी कोई घटना कारित कर सकते हैं। हत्या के बाद से बस्ती के लोगों में भय व्याप्त है। ज्ञापन में मांग की गई है की शेष आरोपियों को पुलिस तुरंत गिरफ्तार करें और मृतक की पत्नी को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।