मंदसौर। प्रदेश सरकार और पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी के पर्यवेक्षण में नारायणगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5000 के इनामी फरार तस्कर को गिरफ्तार किया है।
अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 13 जून 2025 को थाना नारायणगढ़ के अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 8/15, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार चल रहे आरोपी विकास पिता कंवरलाल कुमावत, निवासी रेवास देवड़ा को मल्हारगढ़-पिपलियामंडी हाईवे से गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 01 जनवरी 2025 को उप निरीक्षक भारत भाबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर लालसिंह पिता बद्रीलाल भाटी (निवासी नौगांव) को 1.508 किलोग्राम एमडी ड्रग्स और 5 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ में लालसिंह ने बताया कि वह यह मादक पदार्थ विकास कुमावत से लेकर आया था, जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।
आरोपी विकास कुमावत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 के नकद इनाम की घोषणा की गई थी। मुखबिर की सूचना पर नारायणगढ़ पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है, जिसमें मादक पदार्थ की सप्लाई चेन से जुड़े अन्य खुलासे होने की संभावना है।
गिरफ्तार आरोपी-
विकास पिता कंवरलाल कुमावत, उम्र 35 वर्ष, निवासी रेवास देवड़ा, थाना वायडीनगर, जिला मंदसौर
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी-
- लालसिंह पिता बद्रीलाल भाटी, उम्र 26 वर्ष, निवासी नौगांव, थाना वायडीनगर
- धीरज पिता मांगीलाल डाबी, उम्र 19 वर्ष, निवासी लसूड़िया राठौड़, थाना पिपलियामंडी
उल्लेखनीय है कि आरोपी विकास पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल रहा है, जिसके विरुद्ध थाना वायडीनगर में आपराधिक प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय से सजा हो चुकी है। इसके बावजूद वह पुनः तस्करी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया।
सराहनीय योगदान-
इस कार्रवाई में निरीक्षक अनिल रघुवंशी, प्रआर 164 अनूप सिंह निनामा, प्रआर 250 राजेश शर्मा, आर 826 देवेंद्र सिंह हाडा, आर 729 रणजीत सिंह एवं आर 857 सूर्यपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त टीम को प्रथक से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।