उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण-भादो महीने में इस वर्ष 20वें अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव के लिए कलाकारों का चयन किया गया। महोत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों को प्रस्तुति देने का अवसर मिला है। आयोजन 12 जुलाई से प्रत्येक शनिवार से प्रारंभ होकर 17 अगस्त रविवार तक चलेगा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा आयोजित 20 वें अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव के दौरान 5 शनिवार व 1 रविवार को 18 प्रस्तुतियां शास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य की होंगी। जिसमें राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों के साथ स्थानीय प्रतिभाओं को भी मंच दिया है। श्रावण महोत्सव का आयोजन श्री महाकाल महालोक के पास स्थित त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय में प्रत्येक शनिवार को सायं 7 बजे से होगा।