नीमच। महिला से जुड़े साइबर अपराध के एक गंभीर मामले में रतनगढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। महिला की फोटो के साथ अश्लील फोटो कोलाज बनाकर इंस्टाग्राम आईडी और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल करने वाला आरोपी, जो पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा था, उसे पुलिस ने मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से गिरफ्तार कर लिया है।
यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा महिला संबंधी अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी जावद निकीता सिंह के मार्गदर्शन में, रतनगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र झा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण-
दिनांक 12 फरवरी 2024 को पीड़िता ने थाना रतनगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी से उसके फोटो के साथ अश्लील फोटो कोलाज कर भेजे और मोबाइल नंबर 9329466828 से बात करने के लिए मैसेज किया। बात नहीं करने पर आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
इस आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 469, 507 भादंवि एवं 67 आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी, जो कि एक वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहा था। तकनीकी विश्लेषण एवं सतत प्रयासों के बाद पुलिस ने उसे विदिशा जिले के ग्राम इमलानी से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण-
- लक्ष्मण पिता गजराज सिंह उम्ररू 26 वर्ष निवासी- ग्राम इमलानी, थाना सिरोंज, जिला विदिशा (म.प्र.)
टीम का सराहनीय योगदान-
इस सफलता में थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक वीरेंद्र झा तथा उनकी टीम की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता से एक संवेदनशील मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है।