शिवपुरी। जिले की पोहरी थाना पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण कर युवक से मारपीट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 12 घंटे की मशक्कत के बाद अपहृत युवक को सकुशल मुक्त करा लिया है। आरोपीगणों ने युवक से मारपीट कर उसका वीडियो भी बनाया था। इस पूरे मामले में पांच अन्य आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।
थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान ने बताया कि 10 जून को ग्राम सोनीपुरा निवासी पीतम जाटव ने थाने पहुंचकर शिकायत दी कि उसके बेटे विनोद जाटव का कुछ अज्ञात लोगों ने मकान बनाने का ठेका देने के बहाने अपहरण कर लिया है और दो लाख रुपए की फिरौती मांगी है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस ने विनोद के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर सुनारी चौकी अंतर्गत ग्राम सड़ में दबिश दी। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने 14 जून को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मामले की जांच के दौरान एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपियों में से एक की बहन करीब 15 दिन पहले पोहरी थाना क्षेत्र के अहीर मारोरा के युवक के साथ भाग गई थी। आरोप है कि अपहृत युवक विनोद जाटव ने लड़की को भगाने में मदद की थी। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने बदला लेने की नीयत से विनोद का अपहरण कर उससे मारपीट की और फिरौती की मांग की।गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।